Bilaspur 12/02/2025 9:45 am

बिलासपुर। भाजपा को जहां महतारी वंदन योजना के सहारे विधानसभा चुनाव में वैतरणी पार कराने वाली महतारियो ने इस बार शहरी सरकार चुनने में रुचि नहीं दिखाई। वहीं नगरीय निकाय चुनाव में महिलाओं के बजाए इस बार पुरुष मतदाता मतदान में आगे रहे।

कुछ लोग इसे महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों को प्रयागराज जाने को बता रहे हैं।तो कुछ वार्ड प्रतिनिधि चुनने में महिलाओं की रुचि न लेना बता रहे हैं। लोगों का कहना है इसका मुख्य वजह वार्ड में सक्रिय कार्यकर्ताओं के बजाए निष्क्रिय कार्यकर्ता और पैसे के बल पर टिकट लेकर चुनाव लड़ना बता रहे हैं। वजह कुछ भी हो पर इस बार निकाय चुनाव में महिलाओं ने रुचि नहीं दिखाई। वहीं मतदान के मामले में एक बार फिर शहरी वोटर के बजाए ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने अधिक मतदान किया।
वार्ड बदले,बूथ बदलने से परेशानी ।
ईवीएम खराब, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, नाम छूटने, नाम न मिलने और जगह बदलने की शिकायते कुछ वार्डों में मतदाता करते रहे। मतदान के लिए बार बार चक्कर काटने से परेशान कई मतदाताओं ने मतदान ही नहीं किया। यह भी मतदान कम होने की एक वजह रही।